Former Finance Secretary Rajiv Kumar has been appointed as the new Election Commissioner. He will replace Ashok Lavasa. The Ministry of Law has given this information by issuing a notification on Friday night ... It has been said in the notification that the President has approved his appointment from the date he assumes office. The ministry said that Rajiv Kumar will replace Election Commissioner Ashok Lavasa, whose resignation will take effect from August 31. Let you know that Ashok Lavasa is going to assume the new responsibility as Vice President in Asian Development Bank. Rajiv Kumar is a 1984 batch retired IAS officer.
पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह अशोक लवासा की जगह लेंगे.विधि मंत्रालय ने शुक्रवार रात को अधिसूचना जारी कर ये जानकारी दी है..अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. मंत्रालय ने बताया कि राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की जगह लेंगे, जिनका इस्तीफा 31 अगस्त से प्रभावी होगा.आपको बता दें कि अशोक लवासा एशियाई विकास बैंक में उपाध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं.
#ElectionCommission #RajivKumar